कपिल सुनील के पंगो के बाद अब एक बार फिर से कपिल शर्मा व नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में झगड़ो के समाचार है. बता दे कि, सिद्धू की तबियत खराब होने के चलते अभी कुछ समय के लिए इस गद्दी पर अर्चना पूरण सिंह को विराजमान किया गया है. जिसके चलते ही मामला गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है. आपको बता दे कि, अर्चना, कपिल और चैनल का काफी लंबा साथ रहा है. इसी वजह से वो हमारे साथ शूट करने के लिए तैयार हो गईं.
अगर कोई सिद्धू की हंसी को टक्कर दे सकता है तो वो अर्चना है. हमेशा की तरह आखिरी समय पर उनका हमे ज्वाइन करना काफी स्वीट रहा. उन्होंने टीम में काफी सकारात्मकता डाली. अर्चना ने एक बयान में कहा- सिद्धू की कुर्सी पर बैठना काफी अजीब है. हम सभी उन्हें सिंहासन पर बैठा हुआ देखते थे. सिंह ने कहा- कपिल ने मुझे शूट वाले दिन फोन किया और मैं अपने एक पुराने दोस्त को ना नहीं कह पाई. हमने एक लंबा रास्ता तय किया है. मैं यहां केवल कुछ एपिसोड्स के लिए हूं. एक बार सिद्धू जी की तबीयत ठीक हो जाए वो अपना सिंहासन वापस ले लेंगे. मैं शो को मिस करुंगी और इंतजार करुंगी की कब कपिल मुझे दोबारा शो पर बुलाए. इस तरह से अर्चना ने कपिल व सिद्धू के बीच में पंगो वाली बात से साफ इंकार किया है.