अगर आपका बच्चा भी चीज़े भूल जाता हैं, तो ये तेल आपकी परेशानी दूर कर सकता है। स्कूलों में बढ़ता सिलेबस और कठिन प्रतियोगिता के दौर में हर माता- पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा किसी से भी पीछे ना रह जाए। जिसकी वजह से बच्चों पर इतना प्रेशर आ जाता है कि वो अक्सर कई महत्वपूर्ण चीजें भूल जाते हैं।
लेकिन हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार बच्चों की स्मरण क्षमता बढ़ाने में गुलमेहंदी की सुगंध काफी असरदार है। ब्रिटेन के नार्थम्बरिया विश्वविद्यालय के मार्क मास के अनुसार खराब कामकाजी याददाश्त खराब शैक्षिक प्रदर्शन से जुड़ी हुई होती है। लेकिन अब इस फूल की सुगंध से ही इसमें सुधार किया जा सकता है।
इस शोध में 10 से 11 साल के बच्चों पर अध्ययन किया गया। इसमें से कई बच्चों को गुलमेहंदी की सुंगध वाले कमरे में बिठाया गया। जबकि कई बच्चों को बिना सुंगध वाले कमरे में 10 मिनट के लिए रखा गया। इसके बाद दोनों तरह के बच्चों की उनकी कक्षा के आधार पर परीक्षा ली गई। साथ ही उन्हें कई तरह के मानसिक कार्य भी दिए गए।
गुलमेहंदी के इस शोध में पाया गया कि बिना सुगंध वाले कमरे की अपेक्षा में सुगंध वाले कमरे में रहने वाले बच्चों ने परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त किए है। गौरतलब हैं कि ‘ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी एनुअल कांफ्रेंस’ ने इस शोध को किया है।
दरअसल गुलमेहंदी के तेल को लोग अक्सर याददाश्त बढ़ाने के साथ-साथ अपच, पेट फूलने, पेट में ऐंठन, कब्ज या सूजन में आराम पाने के लिए भी करते है। साथ ही यह अपच के लक्षणों को दूर करने और भूख बढ़ाने में भी कारगर होता है।