बारिश के मौसम में मोजे अक्सर गीले हो जाते हैं जिससे सर्दी-जुकाम हो जाता है और गीली जुराबें पहन कर चलने से भी काफी परेशानी होती है लेकिन इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकर आप रोजाना गीले मोजे पहनना पसंद करेंगे। रात को सोते समय गीली जुराबें पहनी जा सकती हैं जो शरीर को कई बीमारियों से दूर रखेगा। आईये जानते है कैसें……
पेट की बीमारियां
पानी में काला जीरा और सौंफ को मिलाकर इसे कुछ देर के लिए उबाल लें। इसके बाद इस पानी में आप जुराबों को भिगोकर निचोड़ लें। इसके बाद रात को सोते समय आप गीले मोजे पहन लें। इससे आपके पेट का दर्द ठीक हो जाएगा साथ ही पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या जैसे कब्ज, दर्द, एसिडिटी या दस्त में भी राहत मिलेगी।
जुकाम
जुकाम की समस्या केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी परेशान करती है। ऐसे में आप दूध में एक चम्मच प्याज का रस और शहद मिला लें। इसके बाद इसमें मोजों को भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। इस तरह से गीले मोजे पहनने से आपका जुकाम ठीक हो जाएगा।
बुखार
बदलते मौसम के कारण लोगों को बुखार हो जाता है। ऐसे में अगर तेज बुखार हो जाए तो पानी में सिरका मिलाकर उसमें जुराबों को भिगोकर पहन लें। इससे बुखार कम हो जाएगा।
सुस्ती से राहत
आप पानी में नींबू का रस मिलाकर इसमें अपने मोजों को भिगोकर निचोड़ लें। गीले मोजे इसमें निचोड़कर आप इन्हें पहनकर सो जाएं। ऐसा करने से सुस्ती दूर हो जाएगी।