तेज पत्ते उपयोग हम अक्सर सब्जिया बनाने के लिए करते है, यह खाने कि महक बढ़ाता है। साथ ही खाने को एक अलग फलवेर भी देता है। इसका मुख्य उपयोग पुलाव और सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन आप इस बात से शायद वाकिफ नहीं हो सब्जी के अलावा भी हम तेज पत्ते का उपयोग कर सकते है।
* एक बर्तन में तेज पत्तें को रख के जला लें ध्यान रखें की घर के खिडक़ी व दरवाजे बंद कर लें और दस मिनट के लिए बाहर जाएं फिर वापस आएं तो आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे। तेज पत्ते में कुछ तत्व होते हैं जब हम इनको जलाते हैं तो ये हवा में मिल जाते हैं।
* इसके धुए से मिर्गी के मरीजों को फायदा होता है। साथ ही घर में कॉकरोच भी नहीं आते।