Asus ने हाल ही में अपने ज़ेनफोन 4 smartphone के लिए 17 अगस्त को होने वाले लांच इवेंट के इनवाइट भेजने शुरू किए है। पहले ही कंपनी के ऑनलाइन स्टोर ने अपनी वेबसाइट पर इस हैंडसेट को दो वेरिएंट लिस्ट कर दिए हैं।
Asus जेनफोन 4 सेल्फी प्रो ZD552KL और आसुस ज़ेनफोन 4 सेल्फी ZD553KL को असूस की फ्रांस की साइट के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। Asus ZenFone 4 सेल्फी प्रो की कीमत कंपनी ने जहां 399.99 यूरो (करीब 30,050 रुपए) रखी है, वहीं ZenFone 4 सेल्फी को 299.99 यूरो (करीब 22,550 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके कैमरे की बात करे तो असूस ZenFone 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। वहीं रियर पर असूस के दोनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं।
रही फीचर्स की बात तो इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। लेकिन ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि ज़ेनफोन 4 सेल्फी में एचडी (720×1280 पिक्सल्स) एलसीडी डिस्प्ले है।
दोनों नए हैंडसेट में 64 जीबपी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं और इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले है।
दोनों फोन में डुअल सिम हैं। औरज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। जबकि रेगुलर ज़ेनफोन 4 सेल्फी के स्पेसिफिकेशन थोड़े कमजोर हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 mAh बैटरी है।