ब्रेन कैंसर के मरीजों के लिए यह बेहतरीन उपचार

Lifestyle

कीमोथैरेपी की ज्यादा खुराक और वैक्सीन के मिश्रण से ब्रेन कैंसर के पीडि़त मरीजों के जीवित बचने की दर को बढ़ाया जा सकता है। ये अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर का दावा है। इन्हाेंने ने ग्लिओब्लास्टोमा (जीबीएम) से पीड़ित 11 मरीजों का अध्ययन किया था। ग्लिअस्टोमा ब्रेन कैंसर का आक्रामक रूप है जिसकी शुरूआत ब्रेन में होती है।

जीबीएम के मरीजों को एक वैक्सीन दी गई थी जिसे च्साइटोमेगालोवायरस (सीएमवी) एंटीजन पीपी65 पर लक्षित किया गया था। इसके साथ उन्हें टेमोजोलामाइड नामक कीमोथैरेपी ड्रग की उच्च खुराक दी गई थी।

ड्यूक यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता क्रिस्टन बेटिश का कहना है कि इस मिश्रित उपचार के बाद जीबीएम मरीजों के क्लिनिकल नतीजे बहुत चौंकाने वाले थे। इन मरीजों में 25.3 महीने तक बीमारी आगे नहीं बढ़ी। तीन मरीजों में बीमारी के निदान के बाद करीब सात साल तक बीमारी आगे नहीं बढ़ी। कुल मिला कर इन मरीजों की सर्वाइवल दर 41.1 महीने रही। शोधकर्ताओं के अनुसार इस उपचार के बाद जीबीएम मरीजों के एक छोटे ग्रुप में जीवित बचने की दर में वृद्धि हुई।