जियो के बाजार में आते ही मानो टेलिकॉम इंडस्ट्री पर भूचाल ही आ गया हो यहीं कारण है कि सभी मोबाइल कम्पनियाँ लुभावने ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है. इसी कड़ी में वोडाफोन का एक नया प्लान आया है, जिसमें 29 रुपये में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा. वहीं पिछले ही हफ्ते रिलायंस जियो ने नया ऑफर पेश किया है जिसके तहत आपको 20% एक्स्ट्रा और मुफ्त डाटा मिलेगा लेकिन इसके साथ एक शर्त है कि इसके लिए आपको एलवाईएफ स्मार्टफोन खरीदना होगा. यह ऑफर कुछ चुनिंदा हेंडसेट के साथ ही है. यह ऑफर प्राइम और नए उपभोक्ता दोनों के लिए खुला है.
वोडाफोन इंडिया के हवाले से न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया है कि वोडाफोन ने सुपरनाइट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ऑफर लॉन्च किया है जिसमें 29 रुपये में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा, इस पैक को दिन के किसी भी वक्त सक्रिय किया जा सकता है और इससे रात में एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक असीमित इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है. यह प्लान तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
कंपनी रमजान के मौके पर भी खास पैक लेकर आ चुकी है. वोडाफोन इंडिया ने रमजान (Ramadan) के मौके पर उत्तर प्रदेश-पश्चिम एवं उत्तराखंड क्षेत्र के ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए जिनमें असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल के साथ मुफ्त डाटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है. इन ऑफर्स के अतिरिक्त भी कंपनी ने खास डाटा ऑफर हाल ही में पेश किए हैं जिनके तहत वह वोडाफोन वॉयस प्लस डाटा (voice plus data) पैक लेकर आई है.