कभी- कभी क्या होता है हम अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ उल्टा- सुलटा कर बैठते है जिसके कारण वे खुश होने के बजाय और भी नाराज हो जाते हैं। ऐसे में हम निराश हो जाते है समझ नहीं आता अब क्या करें, बीएस खुद को दोष देते रहते है, अगर आप भी इस बात को लेकर चिंता में हैं, तो डोन्ट वरी, हम आपको देते हैं इसके लिए कारगर टिप्स….
सबसे पहले प्यार का डोज़ देना… आप उन्हें हर मिनट में प्यार का डोज़ देते रहे। उन्हें याद कराते रहें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, और आप इस बात से बहुत खुश हैं कि आप दोनों साथ हैं।
रिश्तो में सबसे जरूरी है ईमानदारी…. आप उनसे जो भी बात करें या कुछ बात बताएं, तो ईमानदारी से। झूठ का सहारा लेकर उन्हें खुश करने की कोशिश न करें। उन्हें ईमानदारी से सच्चे और कुछ हट कर कॉम्प्लिमेंट्स दें, जिससे वो फिर से खुश हो सकें और आत्मविश्वास ला सकें।
अपने साथी हमेशा इस बात का अहसास कराएं कि उनका साथ पाना आपके लिए गर्व की बता है। उन्हें बताएं कि आपको कितना प्राउड फील होता है कि वे आपके साथ हैं। उनके साथ शांत रहें और संयम बनाए रखें। उन्हें ये रियलाइज कराएं कि वो स्पेशल हैं और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं।
