प्राकृतिक सौंदर्य को समीप से देखना है तो जाएं रनेह वाटर फॉल

Lifestyle

अगर आप कहीं घूमने जा रहे या भविष्य में जाने का प्लान बना रहे हैं। तो किसी हिल स्टेशन पर जाने की बजाय रनेह वाटर फॉल जाएं।

काफी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां पर आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर खुश हो जाते हैं। साथ ही यहां कि रनेह-फॉल की बहुरंगी शुद्ध क्रिस्टल ग्रेनाइट, लाइम-स्टोन, काग्लोमरेट, बेसाल्ट और डोलोमाइट की परतदार चट्टानों का अप्रतिम सौन्दर्य पर्यटक को हैरान कर देता है। बरसात के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती हैं।

साथ ही खजुराहों के समीप ही स्थित रनेह वाटर फॉल को इस साल देश का बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017 से सम्मानित किया गया हैं।