स्थानों पर शौचालय की सुविधा नही होती वहां पर सार्वजनिक शौचालय बनाये जाते हैं जिन्हें सुलभ शौचालय का नाम दिया गया है जिनका उपयोग करने पर आपको पैसे देने होते हैं. लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में आपको शौचालय का इस्तेमाल करने पर 2500 रुपये दिये जाएंगे. जी हां, यह अपने आप में एक अनूठी योजना है. देश में खुले में शौच करने को बंद करवाने और लोगों को रोजाना शौचालय का इस्तेमाल करने पर जोर डालने के लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने एक नई स्कीम शुरू की है.
इस स्कीम के तहत गांव के हर परिवार को शौचालय में शौच करने पर हर माह दो हजार पांच सौ रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि यह योजना अभी दो पंचायतों में ही शुरू की गई है. हालांकि इस योजना को और गांवों में भी बढ़ाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन को प्रोत्साहित करने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरुक कराने के लिए केयर्न इंडिया ग्रामीण विकास संगठन और जिला प्रशासन के सहयोग से बेतू और गिदा पंचायतों में यह अनूठी योजना शुरू की गई है.
ताकि गांव के लोग शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करें और उससे उन्हें 2500 रुपये भी मिलेंगे. इससे गांव के लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरुकता आएगी और वह शौचालय के बारे में जानेंगे. यह योजना स्वच्छ भारत मिशन को भी बढ़ावा देगी.