किसी गेंदबाज का अपनी ही गेंद में कैच आउट करके बल्लेबाज को आउट करना सबसे कठिन होता है और उससे भी मुश्किल फास्ट बॉलर का अपने फॉलो थ्रू में कैच लपकना. लेकिन बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया. हुआ यूं कि पारी का 19वां ओवर नाइल डाल रहे थे. तीसरी बॉल पर क्रिस जॉर्डन गेंद को बल्ले से छू बैठे.
बॉल गेंदबाज नाइल की ओर हवा में उठ गई. इस दौरान नाइल ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को बाएं हाथ से गिरते हुए लपक लिया. इसके साथ ही हैदराबाद को छठा झटका लग गया. जॉर्डन पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने.
बता दें कि नाथन कुल्टर नाइल (20 रन पर तीन विकेट) और उमेश यादव (21 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-10 के बारिश से प्रभावित एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जहां उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा.