कोलकाता: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गो तस्करी के शक में दो लोगो की हत्या कर दी है. गो तस्करी के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. हिंसा के बाद पुरे क्षेत्र में तनाव फ़ैल गया है. पुलिस द्वारा इस घटना की जाँच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि लोगो ने पिकअप वैन में भी तोड़फोड़ की है. घटना के बारे में बताया गया है कि रविवार को एक पिकअप वैन में गायों को भरकर ले जाया जा रहा था. गोरक्षको को इस बारे में पता चलने पर उन्होंने वाहन को रोक लिया. और गो तस्करी के नाम पर वाहन में सवार लोगो की जमकर पिटाई की.
पिटाई के बाद मोके पर पहुंची पुलिस दोनों को पास के एक हॉस्पिटल ले गई, जहा पर दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में अनवर हुसैन (19 साल) और हाफिजुल शेख (19 साल) की मौत हो गई. बता दे कि इससे पहल भी गोरक्षा के नाम पर ऐसी घटनाये हो चुकी है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसे लोगो को चेतवानी दी थी, किन्तु फिर भी यह घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस द्वारा घटना की जाँच की जा रही है. वही पुरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.