Uber लाया है अनोखा नया फीचर, जानिए फीचर

Tech World

Uber ने मंगलवार को एक अनोखे नए फीचर की घोषणा की है। अब आप दूसरे लोगों के लिए भी Uber राइड्स बुक करवा सकते हैं भले ही उनके पास अपने फोन में Uber ऐप ना हो।

एक ब्लॉग पोस्ट में Uber ने इस फीचर के बारे में बताया कि यह फीचर बड़े बुजुर्गों या बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। आप उनके लिए आसानी से एक Uber Ride बुक करवा सकते हैं। लेकिन Uber के इस फीचर से और भी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे। जिस से Uber को भी फायदा होगा।

अब आप जब भी अपनी करंट लोकेशन से पिकअप के लिए Uber में अप्लाई करते हैं तो आपको पूछा जाएगा कि आप किसके लिए राइड बुक करवाना चाहते हैं, अपने लिए या अपने किसी परिवार के सदस्य के लिए। आपको अपनी एड्रेस बुक से उस व्यक्ति को चुनना होगा। उसके बाद Uber राइडर को टेक्स्ट मैसेज सेंड करेगा और जिसमे राइड और उस से जुडी सारी जानकारियां होगी और रूट को ट्रैक करने के लिए एक लिंक भी होगी जिसकी मदद से राइडर रूट को ट्रैक कर सकता है।

हालाकिं ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर को दिखाने के लिए एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए राइडर के पास स्मार्टफोन होने की जरूरत नहीं है। जैसे ही राइडर को टेक्स्ट मैसेज मिल जाता है वो राइड करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

लेकिन यह फीचर केवल परिवार के सदस्यों तक ही शामिल नहीं है। इसलिए कोई भी यूजर जिसका Uber अकाउंट है वो किसी नॉन Uber यूजर के लिए भी Uber राइड बुक करवा सकता है। Uber के इस नए फीचर के पीछे Uber का उद्देश्य साफ़ नजर आता है कि Uber और कस्टमर्स की तलाश में है और इस फीचर के माध्यम से Uber अपने यूजर्स में बढ़ोतरी करना चाहता है। यह फीचर 30 देशों में उपलब्ध होगा। आप भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए राइड बुक करवाने के लिए Uber के इस नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं।