Ultrasound की तस्वीर देख जब डर गई एक महिला

OMG!

अभी कुछ समय पहले ब्रिटेन के शहर Middlesbrough की रहने वाली Stunned Charlotte, Ultrasound के लिए डॉ. के पास गई. तब वो 3 महीने की गर्भवती थीं और डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि जल्द ही वो एक बेटे को जन्म देने वाली हैं.ख़ुशी में वे अपने घर की तरह जा रही थी, तभी बॉयफ्रेंड के साथ घर वापस आते हुए Stunned बार-बार अपनी Ultrasound की तस्वीर देख रहीं थीं.

अचानक उन्होंने उस तस्वीर में कुछ ऐसा देखा कि उन्हें डर लगने लगा. दरसरल Stunned को तस्वीर में हॉलीवुड की हॉरर फ़िल्म ‘Scream’ का मास्क दिख रहा था. इसको लेकर उनका कहना है कि ‘हम भूतों पर विश्वास नहीं रखते, लेकिन इस तस्वीर ने मुझे काफ़ी डरा दिया है. अब मैं इस तस्वीर को नहीं देख सकती. इसे मैं जितनी बार देखती हूं पहले से ज़्यादा डर जाती हूं.’