कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, करे आवेदन

Career

पश्चिम बंगाल कलकत्ता विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता – मास्टर डिग्री + NET / SLET / SET का स्कोर कार्ड / 8-10 साल का एक्सपीरियंस / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 209 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. प्रोफेसर (Professor)
2. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
3. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 14-07-2017

आयु सीमा क्या है – कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,

सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 10,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 9,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे
अधिक जानकारी के लिए उम्मदीवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे.