पश्चिम बंगाल कलकत्ता विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – मास्टर डिग्री + NET / SLET / SET का स्कोर कार्ड / 8-10 साल का एक्सपीरियंस / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 209 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. प्रोफेसर (Professor)
2. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
3. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 14-07-2017
आयु सीमा क्या है – कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,
सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 10,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 37,400-67,000 /- रुपये एवं 9,000 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे
अधिक जानकारी के लिए उम्मदीवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे.