नीम के पेड़ की वस्तुओं का उपयोग कर पाएं अच्छी सेहत

Lifestyle

हर व्यक्ति खूबसूरत दिखना चाहता हैं। इसके लिए वह कई प्रकार के यत्न करता हैं। उसके लिए वह काफी पैसे भी खर्च करता हैं। लेकिन हमारे आस-पास ऐसी अनेक चीजें होती हैं जो हमको सेहतमंद रख सकती हैं। इनमें से एक है नीम का पेड़।

नीम का पेड़ भले ही किसी काम का ना हो। लेकिन नीम पेड़ की प्रत्येक वस्तु हमारे लिए बहुत उपयोगी होती हैं। यह पेड़ आपके लिए खूबसूरती का भण्डार हैं। आइए जानें कैसे ये आपके लिए उपयोगी है।

अगर नीम के पत्ते का पानी में उबालकर मुंह धोते है। तो ऐसा करने से मुंह के कील और मुहांसे दूर हो जाते हैं।
नीम की पत्तियों को पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगाने से फुंसियों व मुहांसों के दाग-दब्बे दुर हो जाते हैं।
एक कटोरी गेहूं के आटे में एक चम्मच चंदन पावडर, दो चम्मच शहद और गुलाबजल मिलाकर इसका फेस पैक लगायें। चेहरे से टैनिंग गायब हो जायेगी और चेहरा चमक उठेगा।
नीम की पत्तियों को रात भर पानी में भिगो कर रखें। इस पानी में कॉटन बॉल को भिगो कर उससे चेहरा साफ करने से मुंहासों, झाइयों और ब्लैकहेड्स से निजात मिलती है।
अगर आपकी बॉडी में इन्फेक्शन, मुंहासें और चेहरे पर वाइटहेड्स होते हैं। दो लीटर पानी में नीम की पत्तियां उबाल ले। फिर उस पानी को किसी बर्तन में डाल कर रख लें। जब भी आप नहाए तब उस पानी को नहाने के पानी में मिला लें। आपको राहत प्रदान होगी।
नीम की दातून से दांतों की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
नीम एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर भी है। पानी में उबालकर और शहद मिलाकर तैयार किया गया नीम का पेस्ट बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही बाल भी मुलायम होते हैं।