पान के पत्ते का उपयोग आज से नहीं प्राचीन काल से चला रहा हैं। आज तक इसका उपयोग अधिकांश लोग खाने और पूजा के लिए मानते और करते आए हैं। लेकिन पान के पत्ते के उपयोग से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को निखार सकते हैं। आइए जाने किस प्रकार उपयोग करें पान के पत्ते का….
अगर आपके बाल झड़ते है तो आप पान के पत्तों को पीस कर नारियल के तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाए। फिर एक घंटे बाद पानी से धो लें।
अगर आपके शरीर से भी पसीने की बदबू आती है तो आप नहाने के पानी में पान के पत्ते का रस मिलाए।
अगर आपके कान में दर्द होता हैं। तो आप पान के पत्ते का रस नारियल के तेल में मिलाकर दो बूंद कान में डालें। कान के दर्द में राहत मिलेगी।
अगर आपके मुंह में बदबू आती है तो पान के पत्तों को पानी में उबाल लें। फिर उसको एक बर्तन में इकट्ठा कर लें। रोज खाना खाने के बाद उस पानी से कुल्ला करें। मुंह में से बदबू नहीं आएगी।
पान के पत्तों को घिसकर उनका रस निकाल लें। इस रस को हल्दी के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाए। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर होने वाले कील, मुंहासे और दाग धब्बों से आपको राहत मिलेगी।