इमली के उपयोग से पाएं खूबसूरत स्किन, जानिये कैसे!!

Lifestyle

हम हमारी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल पाने जाने की वजह से ये स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय अपनी स्किन को नैचुरली खूबसूरत बनाएं। आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग कर आप खूबसूरत स्किन पा स्किन पा सकते हैं। ये चीज है इमली। जी हाँ, इमली के उपयोग से आप अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे:

दाग धब्बो को दूर करें:
यदि आपके स्किन पर दाग धब्बे हैं तो इमली आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी इमली को धुप में रखकर अच्छे से सूखा ले। इमली के सुख जाने पर इसके बीजो को निकालकर इमली में थोड़ी सी हल्दी और दूध मिलाएं। अब इन्हे मिक्सर में पीस लें और अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे। इसके सुख जाने पर चेहरा धोलें। चेहरा धोने के बाद फेस पर नारियल तेल लगाएं।

स्किन को खूबसूरत बनाये:
अपनी स्किन को खूबसूरत और सॉफ्ट बनाने के लिए इमली का उपयोग करें। सबसे पहले इमली को पानी में डालकर दो घंटो के लिए भिगो दें। जब ये अच्छे से भीग जाये तो इसे मिक्स करके अच्छे से पल्प बना लें। अब इसमें से इमली के बीज निकाल दें। अब इस पानी से अपने चेहरे को रगड़ के धोये। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।