वैसे तो सेहत के लिए घी काफी फायदेमंद होता हैं,पर क्या आप जानते हैं,घी न केवल सेहत बल्कि आपके बालों के लिए भी काफी अच्छा होता हैं,घी आपकी बालों में होने वाली दिक्कतों से निजात पाने में मददकार होता हैं,घी का बालों में इस्तेमाल आपके बालों को घना बनाता हैं,एैसे ही इसके काफी फायदे हैं,जिनके बारें में बताते हैं,आपको..
रूसी से छुटकारा
घी के इस्तेमाल से आप आसानी से स्कैल्प से होने वाली रूसी से निजात पा सकते हैं।
दो मुंहे बालों से छुटकारा
अगर आपके बाल दो मुंहे हो गए हैं,जिससे उनका विकास कम हो गया हैं,तो आप एैसे में घी से इस परेशानी को खत्म कर सकते हैं।
पाएं लंबे बाल
लंबे बाल पाने की इच्छा सभी की होती हैं,तो आप आंवला या प्याज का रस घी में मिलाकर अपने बालों के स्कैल्प पर लगाएं,और मसाज करे।
प्राकृतिक तरीके से चमकाए बाल
आपके बाल अगर रूखे और बेजान हैं,तो आप अपने बालों में घी लगाएं और अपने बालों को चमकदार बनाये।
बालों को मुलायम बनाए
कंडीशनर न लगाकर अगर आप जैतून के तेल में घी मिलाकर मालिश करेगें तो आपके बाल सॉफ्ट हो जाऐंगे।