CM योगी के क्षेत्र गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 30 बच्चों की मौत

Society

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर के अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमे गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 30 बच्चो की मौत हो गयी है. बताया गया है कि ऑक्सीजन कंपनी के 66 लाख रूपये अस्पताल की तरफ बकाया थे. जिसके चलते कंपनी ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी. जिससे 24 घंटो में 30 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी है.

कंपनी ने कल ही अस्पताल पर राशि बकाया होने के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई को बंद कर दिया था. जिसमे कल से लेकर आज तक 30 बच्चे मौत के मुँह में समा गए है. जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच रहे है. (30)