Vivo कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की श्रृंखला में V5s नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफोन के लॉन्च का इनवाईट भेजना शुरू कर दी थी। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पंसद आएगा।
फोन की खासियत
फोन की कीमत – 18,990 रुपए
फोन के फीचर्स
कैमरा – 13 मेगापिक्सेल कैमरा
वजन – 154 ग्राम
इंटरनल स्टोरेज – 64 जीबी
माइक्रोएसडी कार्ड – 128 जीबी
डाइमेशन – 153.8
माइक्रोयूएसबी – 2.0
बैटरी -3000 एमएच
कलर – मैट ब्लैक कलर
एंड्राइड – 6.0 मार्शमैलो
वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस