जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर हुए गैंगरेप मामले में पीड़ितों में से एक महिला ने रविवार को खुदकुशी करने की कोशिश की। 50 साल की पीड़ित महिला ने पंखे से लटककर खुदकुशी की कोशिश की लेकिन परिजनों ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली और अस्पताल ले गए।
खुदकुशी की कोशिश करने वाली पीड़िता महिला के पति के मुताबिक, वो रात में छत पर सो रहा था और उसकी पत्नी नीचे कमरे में सो रही थी। पत्नी ने सुबह करीब 3 बजे सीलिंग फैन से लटकने की कोशिश की। इसी बीच उनकी बेटी किसी वजह से उठी थी और उसने खुदकुशी करते हुए देख लिया।
बता दें, 24 मई को यूपी के ग्रेटर नोएडा में जेवर-बुलंदशहर हाइवे पर कुछ बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की और बदमाशों पर 4 महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप है। घटना के समय परिवार कार से बुलंदशहर जा रहा था। कार में परिवार के 8 लोग सवार थे, जिनमें 4 महिलाएं थीं।