रविवार को जब CRPF के जवान पोलिंग बूथ से लौट रहे थे. उन्हें कुछ यूथ्स ने घेर लिया और फिर मारपीट की. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जवान को लात मारी गई और उसका हेलमेट गिर गया. जवान ने चुपचाप अपना हेलमेट उठाया और चलता रहा. CRPF के डीआईजी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि उस वक्त जवानों के लिए ईवीएम की हिफाजत करना जरूरी था. रविवार को जब CRPF के जवान पोलिंग बूथ से लौट रहे थे.
उन्हें कुछ यूथ्स ने घेर लिया और फिर मारपीट की. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जवान को लात मारी गई और उसका हेलमेट गिर गया. जवान ने चुपचाप अपना हेलमेट उठाया और चलता रहा. CRPF के डीआईजी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि उस वक्त जवानों के लिए ईवीएम की हिफाजत करना जरूरी था.
इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किए थे. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, जवानों से बदसलूकी, मारपीट और गाली-गलौच का वीडियो वायरल हो रहा है. दूसरी ट्वीट में लिखा, हमारे आर्मी जवान को मारे गए हर थप्पड़ के बदले 100 जिहादियों को मार देना चाहिए. जिसको भी आजादी चाहिए, वो देश छोड़कर चला जाए. कश्मीर तो सिर्फ हमारा है. भारत विरोधी हमारे तिरंगे के तीन रंग का मतलब भूल गए? भगवा यानी गुस्से की आग. सफेद यानी जिहादियों के लिए कफन और हरा यानी आतंकवाद से नफरत.
गंभीर के साथ उनके लंबे वक्त के ओपनिंग पार्टनर रहे वीरेंद्र सहवाग भी जवानों से हुई हरकत पर बेहद खफा हैं. सहवाग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. आप हमारे CRPF जवानों के साथ ऐसा नहीं कर सकते. अब ये बंद हो जाना चाहिए. ये बदतमीजी की हद है.