आजकल छेड़छाड़ और रेप के मामले हमारे सामने बहुत आ रहे है दरअसल, एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है जिसमे जाबाज लड़की का किरदार बहुत अच्छा है। देश की राजधानी समेत देश के तमाम हिस्सों की सड़कों पर बेफिक्र होकर घूमते आवारा लड़के यू हीं किसी भी लड़की पर कमेंट पास कर देते हैं या फब्ती कस देते हैं। कुछ हिम्मत वाली लड़कियां इसका विरोध करती हैं तो कुछ इन सब घटनाओं को बर्दाश्त करने की आदत डाल लेती हैं।
मगर जब इन घटनाओं में दिनोंदिन तेजी दिखने लगे और ऐसी नापाक हिमाकतों का विरोध करना लाजिमी है। हम अपनी खबर में ऐसी ही एक बहादुर लड़की को दिखाएंगे जिसने बस स्टैंड पर बैठे आवारा लड़कों को ऐसा जवाब दिया जिसे देखकर शायद ही कोई मनचला किसी लड़की को छोड़ने की हिमाकत करे।