भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोला इंडस्ट्री को जोरदार झटका दिया है। उन्होंने कोला का ऐड करने से खुद का हाथ खींच लिया है। दरअसल, शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच विराट ने यह फैसला किया है। विराट पिछले छह साल से पेप्सी से जुड़े रहे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद पेप्सी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाना चाहती थी।
इंग्लैंड में आईसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे विराट ने एक न्यूज चैनल से कहा कि ‘जब मैंने अपना फिटनेस टर्नअराउंड शुरू किया, तो शुरुआती दिनों में यह मेरे लिए लाइफस्टाइल से बड़ी बात थी। लेकिन जब कुछ इससे हटकर होता है, तो मैं उसका भागीदार बनना नहीं चाहूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘इससे पहले मैंने जिन चीजों को अपनाया, मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन अब मुझे लगता है कि अब उनसे खुद को जुड़ा नहीं पाता हूं। अगर मैं खुद ही ये चीजें नहीं खा-पी सकता, तो सिर्फ अपनी कमाई के लिए लोगों से इन्हें खाने-पीने के लिए कैसे कह सकता हूं?’