अश्विन के बचाव में उतरे कोहली, कहा : अश्विन की आलोचना करना अनुचित

Sports

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद प्रमुख खिलाड़ि‍यों के प्रदर्शन पर छींटाकशी का दौर शुरू हो गया है. टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की खास तौर पर आलोचना की जा रही है. वैसे टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने हाल के समय में वनडे क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के औसत प्रदर्शन को लेकर उनका बचाव किया है. कोहली का मानना है कि इस प्रारूप में सपाट पिचों पर गेंदबाजी करने की चुनौती को देखते हुए अश्विन की आलोचना करना अनुचित है.

अश्विन के अलावा लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा भी फाइनल मैच में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. फाइनल मैच में पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमां ने अश्विन को निशाना बनाया. इस ऑफ स्पिनर ने कल टीम इंडिया की 180 रन की हार के दौरान 10 ओवर मे 70 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. यही नहीं, अश्विन ने टूर्नामेंट में तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया जबकि इस दौरान उन्होंने 29 ओवर में 167 रन खर्च किए. वह अपने पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ नौ विकेट हासिल कर पाए हैं.

कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या वनडे में खराब रिकार्ड को देखते हुए अश्विन को अपनी योजनाओं पर दोबारा काम करना होगा तो उन्होंने इस सीनियर गेंदबाज का बचाव करते हुए कहा, ‘सपाट पिच पर प्रत्येक स्पिनर को चुनौती का सामना करना पड़ता है और प्रत्येक स्पिनर के खिलाफ रन बनते हैं. विशेषकर इस तरह के विकेटों पर जहां अगर बल्लेबाज लय में आ जाए तो स्पिनर के लिए काफी मुश्किल हो जाती है और अक्रॉस द लाइन स्‍लॉग करने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं होते. ‘