क्रिकेट के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान का दूसरा प्यार है कार और रफ्तार। कारों के शौकीन कोहली का कार कलेक्शन और विराट हो गया है। उनके पास अब एक और शानदार कार आ गई है। यह कार है ऑडी क्यू 7। ऑडी इंडिया के मुखिया राहिल अंसारी ने विराट को इस कार की चाबी थमाई।
इस कार की कीमत 72 लाख रुपये है। यह कार मिलने पर कोहली ने फेसबुक के जरिए ऑडी को शुक्रिया कहा और बताया कि वो इसे पाकर खुश हैं। जैसे ही विराट ने अपनी यह खुशी अपने फैन्स के साथ फेसबुक पर शेयर की, तो उनके चाहने वालों ने फेसबुक पर बधाईयों और उनकी तारीफ का तांता लगा दिया है।
विराट कोहली ने इस मौके पर कहा कि मैं हमेशा से ऑडी का लॉयल कस्टमर रहा हूं। ऑडी न केवल एक ब्रांड है बल्कि इसकी कारें अपने आप में संपूर्ण पैकेज होती हैं।