कोहली ने दिए तीसरे वन-डे में बदलाव के संकेत

Sports

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को विंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में टीम की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने 30 जून को होने वाले तीसरे वन-डे के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत भी दिए। पहला वन-डे बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम इंडिया ने वर्षा से प्रभावित दूसरे वन-डे में विंडीज को 105 रनों से पराजित किया था। इसके बाद विराट ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि टीम के नए सदस्यों को मौका दिया जाए। हम एंटीगुआ जाकर टीम बैठक में टीम में बदलाव के बारे में फैसला करेंगे।

इस बात की पूरी संभावना है कि टीम के नए सदस्यों को मौका मिलेगा। स्पिनर कुलदीप यादव ने पहले वनडे में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें वर्षा की भेंट चढ़े इस मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। कुलदीप ने दूसरे मैच में जोरदार गेंदबाजी कर तीन विकेट हासिल किए थे। कोहली ने कहा कि दूसरे वन-डे में सामूहिक प्रयासों से टीम को जीत मिली। उन्होंने कहा, रहाणे और धवन के बीच साझेदारी जबर्दस्त रही। इसके बाद मैंने, युवराज, धोनी और केदार ने उपयोगी योगदान दिया।

भुवनेश्वर ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई और मैं कुलदीप यादव के लिए खुश हूं, उन्होंने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके। हमारी बैंच स्ट्रैंथ हमेशा ही प्रभावी साबित होती रही है। रहाणे को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला, लेकिन यहां वे अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता बनी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। तीसरा मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में 30 जून को खेला जाएगा।