कुंबले और कोहली के बीच खत्म हुआ मनमुटाव

Society

भारतीय कोच अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच मनमुटाव की चर्चाएं उस समय बेमानी सी लगीं जब टीम के इंडोर अभ्यास सत्र के दौरान कुंबले टीम कप्तान को अभ्यास कराते नजर आए। पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट की दोनों दिग्गज हस्तियों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह नजारा काफी सुखद रहा।

कुंबले ने कोहली को थ्रो डाउन कर अभ्यास कराया। दोनों की शारीरिक भाषा देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि रिश्तों में कहीं कोई तनाव है। खराब मौसम के कारण शुक्रवार को आउटडोर अभ्यास संभव नहीं था। ऐसे में इनडोर अभ्यास का फैसला किया गया। चार नेटों पर भारतीय बल्लेबाजों ने थ्रो डाउन अभ्यास किया।

कुंबले ने करीब बीस मिनट कोहली को अभ्यास कराया और फिर वे अन्य बल्लेबाजों के पास चले गए। बुखार के कारण दो अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए युवराज ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया। उन्हें बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने अभ्यास कराया।