विवेक ओबरॉय का आज बर्थडे है. विवेक ओबरॉय का जन्म 3 सितम्बर 1976 को हैदराबाद, आँध्रप्रदेश में हुआ था. अभिनेता विवेक ओबरॉय आज भी बॉलीवुड की फिल्मो में खासा व्यस्त चल रहे है. अभिनेता विवेक ओबरॉय ने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. विवेक ओबरॉय के पिता का नाम सुरेश ओबरॉय हैं-जो कि बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता हैं. उनकी माँ का नाम यशोधरा ओबरॉय है. विवेक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल हैदराबाद से की हैं. उसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अजमेर चले गये. फ़िल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें भी एक्टिंग में दिलचस्पी थी. एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए. विवेक के जन्मदिन पर उनके कुछ खास दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है…
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “मेरे प्यारे मस्तीखोर विवेक ओबेरॉय जन्मदिन मुबारक हो, तुम्हारी तमिल फिल्म और अमेजन सीरीज की सफलता के लिए भी तुम्हें बधाई!”
मिलाप झवेरी ने कहा, “जन्मदिन मुबारक हो विवेक ओबेरॉय, हम आपकी सफलता और खुशी की कामना करते हैं.”
मिका सिंह ने कहा, “जन्मदिन मुबारक हो विवेक ओबेरॉय”.
भूमिका चावला ने कहा, “जन्मदिन मुबारक हो विवेक ओबेरॉय, आपका आने वाला जीवन मंगलगय हो.”