पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज वहाब रियाज के नाम रविवार को एजबेस्टन में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं चाहेगा। रियाज को इस मैच में तिहरा झटका लगा क्योंकि वे पैर में चोट के चलते अपना गेंदबाजी का कोटा भी पूरा नहीं कर पाए और उनकी गेंद पर विराट कोहली को जीवनदान दिया गया जो टीम को भारी पड़ा।
भारतीय बल्लेबाजों ने रियाज की जमकर धुनाई करते हुए खूब रन बटोरे। उन्होंने 8.4 ओवरों में 10.03 की औसत से 87 रन दिए।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांच से ज्यादा ओवर डालने वाले किसी भी गेंदबाज के लिए यह सबसे खर्चीला औसत है। रियाज चोट के कारण गेंद डालने के बाद फॉलोथ्रू में गिरे भी और उन्हें ओवर अधूरा छोड़ मैदान से बाहर जाना पड़ा।