पाना चाहते हैं निखरी त्वचा, तो अपनाएं ये उपाय

Lifestyle

लडकियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं लेकिन ज्यादा मेकअप करने की वजह से स्किन खराब होने का डर रखता है इसलिए स्किन पर नेचुरल ग्लो का होना बहुत जरुरी होता है। लेकिन धुप और प्रदूषण की वजह से स्किन इतनी खराब हो जाती है कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ ही नहीं पाता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिनसे आप स्किन का ग्लो वापिस लाकर खूबसूरत दख सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में:

निम्बू:
नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं। रोज़ाना चेहरे पर आधा नींबू का रस रगड़ने से आपकी स्किन अंदर से साफ़ होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।

आलू:
आलू को कद्दूकस करके उसका रस चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो दें। कुछ दिन तक रोजाना ऐसा करने से स्किन में निखार आने लगेगा।

दही:
दही में लैक्टिक व ज़िंक एसिड पाया जाता है जो स्किन की रंगत को निखारता है। चेहरे पर दही लगाकर 10 मिनट बाद चेहरा धोलें।

नारियल पानी:
नारियल पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा धो दें। इसका दिन में दो बार उपयोग करें। इससे चेहरे में निखार आएगा।