अच्छी सेल्फी लेना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तरीके…

Tech World

आज के दौर में हर कोई सेल्फी का दीवाना हैं,और हो भी क्यूं न आजकल स्मार्टफोन में इतने फीचर्स आ गए हैं,की आज हर कोई खुद की फोटो अच्छी और आसानी से ले सकता हैं,सेल्फी लेना आज के दौर में सबका जनून बन गया हैं,सेल्फी का ज्यादा शौक अक्सर लड़कियों को होता हैं,वो अपने मेकअप का खास ख्याल रखती हैं,ताकि सेल्फी अच्छी आए तो चलिए आपको बताते हैं,कुछ टिप्स जो आपकी सेल्फी को अच्छा बनाने में मददकार होगी….

फ्रेश लुक

सेल्फी लेने से पहले थोड़ा टच अप कर ले ताकि आपकी सेल्फी अच्छी आए।

चेहरा चमकदार बनाएं

हल्का सा पिंक ब्लशर के इस्तेमाल से आप चेहरे को चमकदार बना सकती हैं।

सिंपल लुक

बीबी क्रीम के इस्तेमाल से आप सिंपल लुक पा सकती हैं,इससे आपकी सेल्फी में पका लुक सिंपल आएगा।

हाईलाइट आईब्रो

डार्क आईब्रो पेंसिल के इस्तेमाल से आप अपनी आईब्रो हाईलाइट कर सकते हैं।