चप्पलें पहनना पैरों के लिए हो सकता है खतरनाक

Lifestyle

एक समय था जब स्लिपर्स को हीन भावना से देखा जाता था, लेकिन आज हर कोई कम्फर्टेबले फील करने के लिए स्लिपर्स का यूज़ करता और फ़ैशन के टूर पर भी इसका यूज़ करता है। मार्किट में आपको कई तरह की स्लिपर्स मिलती हैं- रंग-बिरंगी, प्रिंटेड, कोट लिखी हुई आदि। लेकिन क्या आपको पता है कि स्लिपर्स से आपकी सेहत खतरा हो सकता है।

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना के The Wake Forest Baptist Medical Center की डॉक्टर क्रिस्टीना के अनुसार, स्लिपर्स पहनने से आपके पैरों की नसों में दिक्कत आ सकती है। इससे आपके पीठ में दर्द की शिकायत हो जाती है। उन्होंने कहना है कि इससे कई बार लोगों में प्लांटर फैसाइटिस नामक रोग हो जाता है। इस बीमारी में तलवों से उंगलियों को जोड़ने वाले हिस्से में सूजन आ जाती है और पैरों में बहुत दर्द होता है।

डॉक्टर्स की माने तो स्लिपर्स से आपके पंजे को कोई सपोर्ट नहीं मिलता। जबकि पंजे, एड़ी और पैर के अगले हिस्से के बीच सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि लगातार चप्पल पहनने और गलत तरीके से किए गए इसके इस्तेमाल से कई दिक्कतें सामने आती हैं। नसों में गड़बड़ी होने से गंभीर परेशानी हो सकती है, यहां तक कि विकलांगता भी हो सकती है।