आप सफर पर निकलते हैं तो कुछ इस तरह से निकलते हैं कि घर के काम सब घर पर ही निपटा लेते हैं। ताकि आपका सफर अच्छे से बीते। और आराम से सफर कर सके। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इसकी परवाह नही करते, कि लोग क्या सोचेंगे। जी हाँ,कुछ लोग ये भूल जाते हैं कि वो सफर कर रहे हैं। और कई बार ऐसे काम करने लगते हैं जैसे की घर पर बैठे हो। और जिनको दुनिया की कोई परवाह नहीं होती, वो बस अपने में ही खुश रहते हैं।
दरअसल, जो वो कर रहे होते हैं उसे करने की हिम्मत सिर्फ़ उन्हीं में होती है। तो चलिए आज आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसे ही लोगों से जो सफर तो कर रहे हैं लेकिन सफर के समय का पूरा और भरपूर उपयोग भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक शानदार सफ़र पर हम आपको लेकर चलते हैं।