वर्ल्ड कि सबसे दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp कंपनी लगातार अपने ग्राहकाें के लिए नए- नए फीचर पेश कर रही है जो ग्राहकाे द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं, अब WhatsApp एक नया फीचर लेकर अा रहे है। इसमें अब अाप अापनी Private फोटोज काे ब्लॉक कर सकते है। कई बार हमारे दोस्त कुछ आपत्तिजनक फोटोज भेज देते हैं अौर हम ऐसी फोटोज को डिलीट करना भूल जाते हैं। इससे आपकी इमेज को खतरा हो सकता है। इसलिए WhatsApp एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपकी गैलरी को प्रोटेक्ट करेंगी। एंड्रायड ग्राहकाें के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स मौजूद हैं, जैसे ईएस फाइल एक्सप्लोरर, टोटल फाइल्ड कमांडर मैनेजर और ऐस्ट्रो फाइल मैनेजर आदि, जबकि एप्पल ग्राहक अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर फोटोज पर क्लिक कर, WhatsApp, फेसबुक इत्यादि एप पर आने वाली फोटो को गैलरी में जाने से रोक सकते हैं।
इस तरह करें एंड्रायड ग्राहक अपनी फोटोज को ब्लॉक
एंड्रायड ग्राहक उपरोक्त एप्स में से किसी भी एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें, फिर एप को ओपन कर बाईं (लेफ्ट) तरफ दिखने वाले ब्लू टिक पर क्लिक करें और स्क्रोल डाउन करके होम विकल्प पर जाएं। यहां आपको WhatsApp पर टैप करना हैं, बाद में WhatsApp इमेज पर क्लिक करें, अब बाईं तरफ नीचे फाइल क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब .nomedia नाम से एक फाइल बनाएं। इसके बाद आपकी फोटोज गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगी। उसी तरह आप कैमरा फोटो, डाउनलोड्स और हाईक जैसी एप्स की फोटोज को गैलरी में दिखने से रोक सकते हैं। अगर आप हाइड की गई फोटोज को दोबारा गैलरी में देखना चाहते हैं, तो nomedia को डिलीट कर दें।