इटली ने whatsapp पर लगाया 21 करोड़ का जुर्माना

Tech World

इटली ने सोशल मैसेजिंग एप वाट्सएप पर 33 लाख डॉलर (करीब 21.18 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. यूजर्स का डाटा फेसबुक से साझा करने के कारण मैसेजिंग एप पर यह जुर्माना लगाया गया.

एक्सप्रेसडॉटयूके की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय संघ की 28 डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने वाट्सएप से यूजर्स का डाटा साझा न करने को कहा है. डाटा साझा करने को लेकर यूजर्स की सहमति न लेने के कारण यह कदम उठाया गया है.

गौरतलब है कि फेसबुक ने 2014 में वाट्सएप को खरीद लिया था. उस समय कहा गया था कि वाट्सएप यूजर्स का डाटा साझा नहीं करेगा. अगस्त 2016 में वाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में अचानक बदलाव कर दिया.

इस बदलाव के बाद फेसबुक को वाट्सएप यूजर्स की निजी जानकारियां इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई. वाट्सएप के इस कदम को लेकर भारत समेत कई देशों में काफी विरोध हुआ था.

भारत में इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मामले में सख्त कानून बनाने की दिशा में काम हो रहा है.