इस दिलकश हसीना ने ली है 400 लोगो की जान

OMG!

जी हाँ ये हसीना जो इतनी खूबसूरत लग रही है, ये 400 लोगो की जान ले चुकी है, लेकिन अपनी खूबसूरती से नहीं। आइए हम बताते है आपको कैसे।

जी व्हाइट विडो’ के नाम से कुख्यात ब्रिटेन की वांछित महिला आतंकवादी सामंथा ल्यूथवेट 400 लोगों की जान ले चुकी है। व्हाइट विडो के पिता उत्तरी आयरलैंड की सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लंदन में 2005 के आत्मघाती हमलावरों में शामिल जर्मेन लिंडसे की विधवा है। ल्यूथवेट 2005 में हमले के बाद से ये ब्रिटेन भाग गई थी। और अब वह पिछले चार सालों से फरार है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक आतंकी व्हाइट विडो ने सोमालिया और केन्या में आत्मघाती हमलों और कार धमाकों समेत अन्य आतंकी हमलों में शामिल रही। सरकारी सुरक्षा रिपोर्ट के मुताबिक 32 वर्षीय आतंकी व्हाइट विडो चार बच्चों की मां है। सोमालिया के वरिष्ठ आतंकवाद निरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि ल्यूथवेट अल शबाब के सरगना अहमद उमर की दाहिना है। वह अब तक 400 लोगों की हत्या कर चुकी है।