ऐसा क्या है जो नहीं दिखाई दे रहा महिला का शरीर

OMG!

वैसे तो आये दिन इन्टरनेट पर बहुत सी फोटो वायरल होती रहती हैं लेकिन कुछ तसवीरें होती हैं जो सोशल मीडिया पर कोहराम मैच देती है. ऐसी ही एक फोटो है जिसने आजकल इंटरनेट पर खलबली मचा राखी है. कुछ लोग बता रहे हैं कि इसे फोटोशॉप किया गया है.

दरअसल, इस झोल वाली तस्वीर को हाल ही में Reddit पर शेयर किया गया था. तस्वीर में दिख रहा है कि एक महिला स्विमिंग पूल में है, जिसका सिर तो पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहा है, लेकिन गड़बड़ उसके बाकी के शरीर के साथ है, जो गायब है. शरीर के नाम पर सिर्फ और सिर्फ उसके लंबे-लंबे पैर ही दिख रहे हैं. सिर्फ उसका सिर और पैर ही दिख रहा है बाकी का धड़ गायब है.

इस तस्वीर के झोल को सुलझाने की कोशिश कई लोगों ने की, लेकिन उसका कोई भी जवाब काम न आया. तो आप भी देख लीजिये इस तस्वीर शायद आपको समझ में आजाये. नहीं समझ में आरही है तो हम यहां MakeMeGeniusIndia की एक वीडियो डाल रहे हैं, जो आपको इस तस्वीर के पीछे का सच बताएगी.