लंबे समय से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई टीम इंडिया के खिलाड़ी इस साल पाकिस्तानी धरती पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल आईसीसी ने पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की कोशिशों के तहत इस साल सितंबर में तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए वर्ल्ड इलेवन की टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला किया है. आईसीसी ने शनिवार को कहा कि वह इस बात पर सहमत हो गया है कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए वह पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच तीन टी20 मैचों का आयोजन हो. वर्ल्ड इलेवन की टीम पाकिस्तानी दौरे में मेजबान टीम के साथ तीन टी20 मैच खेलेगी.
आईसीसी ने कहा है कि ये तीनों मैच लाहौर में खेले जाएंगे और इन टी20 मैचों को इंटरनेशनल मैच का दर्जा मिलेगा. आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘हमारा इस साल सितंबर में पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों के लिए वर्ल्ड इलेवन भेजने का कार्यक्रम है.’ 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दो साल पहले हुए जिम्बाब्वे दौरे को छोड़कर पाकिस्तान में कोई भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित नहीं हुआ है और तब से अब तक पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच देश से बाहर ही खेलने पड़े हैं.
आईसीसी द्वारा पाकिस्तान के दौरे पर वर्ल्ड इलेवन को भेजने का फैसला किए जाने के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पाकिस्तानी धरती पर खेलते नजर आ सकते हैं. इन खिलाड़ियों का वर्ल्ड इलेवन में चुना जाना लगभग तय है. तो पूरी टीम इंडिया न सही लेकिन टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी पाकिस्तानी धरती पर खेलते नजर आ सकते हैं.
अगर ऐसा हुआ तो करीब 11 साल बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तानी धरती पर खेलते नजर आएंगे. सीमा पर जारी तनाव की वजह से लंबे समय से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीजों का आयोजन बंद है. भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 11 साल पहले 2006 में किया था. पाकिस्तान ने भारत का आखिरी बार दौरा 2012-13 में किया था.