Xiaomi मी पैड 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत…

Tech World

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया टैबलेट मी पैड 3 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1499 चीनी युआन यानि करीब 14,100 रुपये है। यह टैबलेट फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। वहीं, इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह डिवाइस शाओमी मी पैड 2 का अपग्रेड वर्जन है। यह टैबलेट भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Image result for Xiaomi Mi Pad 3

शाओमी मी पैड 3 के फीचर्स:
इसमें 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2048×1536 है। यह टैबलेट 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी8176 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें 6600 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई 802.11एसी और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Image result for Xiaomi Mi Pad 3
आपको बता दें कि शाओमी मी पैड 2 टैबलेट में 7.90 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह टैबलेट 1.44 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमे 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।