Xiaomi ने पेश किया Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन

Tech World

हाल ही में Xiaomi ने Mi Max 2 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। अब इसके बाद आगामी 25 मई को Mi Max 2 को बाजार में पेश किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने इसके लिए एक डेडीकेटेड वेबसाइट भी पेश की है।

जबरदस्त फीचर्स:

वहीं Mi Max 2 के लिए ही विशेष रूप से लॉन्च की गई वेबसाइट पर इस फोन के 6 इंच के डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स की कुछ जानकारी दी गई है। साथ ही इस फोन की बिक्री पहले चीन से शुरु होगी।

प्रोसेसर और स्टोरेज:

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ बेस वैरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 14,000 रुपये) जबकि 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर वाले वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 15,900 रुपये) रखी जा सकती है।

कैमरा फीचर्स:

वहीं, कुछ अन्य लीक में बताया गया था कि इस फैबलेट में 6.44 इंच के फुलएचडी रिजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ सोनी IMX378 सेंसर से लैस 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया जाएगा। जबकि इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।