योग के जरिए निरोग बनाएगा सेलिब्रेटिंग Yoga एप

Lifestyle Tech World

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सेलिब्रेटिंग योगा एप को जारी करने के अवसर पर कहा कि इस एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के वैज्ञानिक पहलुओं से रू-ब-रू करवाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय द्वारा तैयार किया गए सेलिब्रेटिग योगा (डीएसटी) एप का फिलहाल एंड्राएड वर्जन लॉन्च किया गया है, बाद में इसे आईओएस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
डा. हर्षवर्धन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की मुहिम के तहत इस एप को जारी किया गया है। शुरूआती तौर पर लोग इसके जरिए अपने फोटो को अपलोड कर योग सत्र के कार्यक्रमों और आयोजन स्थल, समय तथा दूसरी जानकारियों को साझा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, आने वाले समय में हम इस एप के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़कर योग के महत्व और फायदे को वैज्ञानिक तरीके से अवगत कराएंगे। हमारे मंत्रालय ने इस संदर्भ में एक परियोजन शुरू की है जिसमें अलग- अलग संस्थान योग से जुड़े शोध कर रहे हैं। इस एप के जरिए शोध के नतीजों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
डा. हर्षवर्धन ने बताया कि यह एप सिर्फ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए नहीं है, बल्कि पूरे वर्ष इसमें योग से जुड़ी गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी ताकि योग के फायदे और स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं से लोग परिचित हों सकें और इसे अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं।