आपके पास है RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Career

हम में से बहुत सारे लोगों के माता पिता यह चाहते है कि उनके बच्चे बड़े होकर किसी बैंक में जॉब करें। लेकिन आज कल की दौर में बढ़ते बेरोजगारी के चलते बैंक में नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन अगर आप भी बैंक में नौकरी तलाश रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंक RBI ने डायरेक्टर और ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकते है।

पश्चिम बंगाल में 12वीं पास के लिए निकली है बम्पर सरकारी नौकरी, एेसे करें आवेदन

क्या हैं पोस्ट और पद 10
Director
Officer

संस्थान का नाम
RBI

अंतिम तिथि – 11 अगस्त 2017

शैक्षणिक योग्ता – ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन

एेज क्या होगी पोस्ट के मुताबिक

Director- 40- 50

Officer : 26 – 35

सैलरी मिलेगी पोस्ट के मुताबिक

Director- 72,800 -1,02,350

Officer – 35,150 – 62,400

चयन प्रकिया -इंटरव्‍यू के आधार पर

पता – www.rbi.org.in