एक रिसर्च के अनुसार लोगों की दिनचर्या से जुड़ी कुछ खास चीज़ों के बारे में पता लगा कर, उनकी पर्सनैलिटी के बारे मे काफ़ी कुछ जाना जा सकता है। ज़िंदगी को लेकर हमारा क्या नज़रिया है, इसके बारे में हम काफ़ी कुछ खाने की आदतों से पता लगा सकते हैं….
बात करे उन लोगो की जो धीरे-धीरे और सोचकर खाते हैं, इस तरह के लोग ज़िंदगी की वैल्यू अप्प्रेसिट करते हैं, ये लोग हर चीज़ को कंट्रोल की स्थिति में रखना भी पसंद करते हैं। वहीं, तेज़ी से अपने खाने को खत्म करने वाले लोग धैर्य के मामले में कमज़ोर होते हैं। आपको बता दे की ऐसे लोग महत्वाकांक्षी हो सकते हैं। साथ ही देखने में आता है कि ये लोग खाने को लेकर प्रयोगशील भी होते हैं नई-नई डिशेज़ को ट्राई करने की तरह ही इन्हें रिस्क लेना और रोमांचक गतिविधियों में आनंद आता है।
अगर आप खाने को लेकर नाक-भौं सिकोड़ते हैं तो आपका व्यक्तित्व चिंतित किस्म का हो सकता है। ऐसे लोग आसानी से बेचैनी के शिकार हो सकते हैं। अगर आप अपने खाने में सभी चीज़ों को मिलाना पसंद करते हैं, तो हो सकता है आप अपनी प्राथमिकताएं भूलने वाले लोगों में से हों। ऐसे में कई बार आप परेशानी में भी फ़ंस सकते हैं। इस तरह के लोग मल्टीटास्किंग में बेहतर पाए जाते हैं।