सावधान! आपकी निजी जानकरी इन GADGET से भी हो सकती है लीक

Tech World

आज के तकनीकी युग में हमारे आसपास काफी चीज़े ऐसी है, जो स्मार्ट होती जा रही है. देखा जाये तो हर तकनीकी में दो ही पहलु होते है. एक वो जो इंसान को कई सुविधाएं और आराम देती है. उसके अलावा यही डिवाइस खतरे की तरह होती है. जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट में सामने आयी है. ये स्मार्ट डिवाइस यूजर की बॉडी मूवमेंट को ट्रैक कर सकते है. इन्हे हैक करके निजी जानकारी लीक की जा सकती है.

इसके बारे में एक टीम के एक्सपेरिमेंट में आयी नयी अटैक मेथड के बारे में बताया गया है, जिससे स्मार्ट डिवाइस को जासूसी के लिए कैसे प्रयोग किया जा सकता है. इसमें यह डिवाइस आपकी बॉडी मूवमेंट और सेक्सुअल एक्टिविटी भी ट्रैक करते है. इस अटैक मेथड के बारे में वाशिंगटन युनिवेर्सिटी के चार रिसर्च ने प्रजेंटेशन दिया है. इसकी मदद से डिवाइस यूज़र की बॉडी मूवमेंट का पता कर सकते है.

यह Convertband ट्रैकिंग सिस्टम, लैपटॉप ,स्मार्ट, सिस्टेंट और अन्य स्मार्ट डिवाइस में मौजूद माइक्रोफोन और स्पीकर का उपयोग किया जाता है.