जोंटी रोड्स ने किस भारतीय को बताया NO1 फील्डर

Sports

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे बेह्तरीन फील्डरों में से एक फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने विराट कोहली को लेकर कहा है की उनकी तुलना सचिन से करना सही नहीं है ,दोनों ही भारतीय खिलाडी अपने अपने ज़माने के हिसाब से अच्छा खेले है पर तुलना नहीं की जानी चाहिए ,दोनों के रिकॉर्ड अलग अलग है दोनों में काफी भिन्नता है . एक कार्यक्रम के दौरान जोंटी रोटस ने ये सारी बात कही. जब उनसे फील्डरों के बारे में पूछ गया तो उन्होंने रैना का नाम बताया.

उन्होंने रैना को सबसे बेह्तरीन भारतीय फील्डर बताया. अपने ज़माने के महान फील्डर जोंटी रोटस से जब पूछा गया कि उनको भारत में सबसे पसंदिता फील्डर कौन लगता तो झट से उन्होंने सुरेश रैना का नाम बताया. कैफ ,युवराज अच्छे फील्डरों मे से रहे है लेकिन फ़िलहाल तो रैना ही है पर वो अभी टीम से बहार चल रहे है. विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा की वो भी अच्छे फील्डर है लेकिन रैना मुझे पिछली यादो में ले जाते है.