आजकल रोज रात सोने से पहले यह काम कर रही है जरीन खान…

Entertainment

आज सलमान खान की खासमखास कहे जाने वाली अभिनेत्री जरीन खान की बात हो रही है. जी हाँ बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा जरीन खान जिसमे सलमान खान को कैटरीना कैफ की झलक दिखाई दी थी. अभिनेत्री जरीन खान ने बॉलीवुड की अनगिनत व सफलतम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. जरीन व सलमान का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा है बता दे कि, जरीन को बॉलीवुड में ब्रेक सलमान खान ने दिलाया था. अभी देखा जाए तो फ़िलहाल जरीन खान अपनी आगामी फिल्म जो के हॉरर फिल्म है उसमे खासा व्यस्त चल रही है.

अभिनेत्री जरीन खान विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनने वाली हॉरर फिल्म ‘1921’ के लिए खुद को इन दिनों तैयार कर रही हैं. अभिनेत्री जरीन खान के इस फिल्म में रोल से जुड़ा कोई खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इसपर से भी पर्दा उठेगा. जरीन इस फिल्म के लिए हर रोज सोने से पहले हॉरर फिल्म देख रही हैं ताकि उनको हॉरर फिल्म के बारे में आइडिया लग सके. इस तरह से आजकल रोज रात सोने से पहले हॉरर फिल्म के कांसेप्ट में व्यस्त है जरीन खान. आपको बता दे की अभिनेत्री जरीन खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हेट स्टोरी 3 में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में जरीन ने जबरदस्त हॉट सीन्स दिए थे.