IPL 10 : खराब फॉर्म से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा बड़ा झटका

Sports
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान का पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है। जहीर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मैच के दौरान चोट लगी थी और टीम सूत्रों के अनुसार वह आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलेंगे। जहीर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेले थे। इस मैच में दिल्ली की टीम 67 रनों पर ढेर हो गई थी।
दिल्ली फ्रेंचाइजी के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, “जहीर खान कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी।”
उन्होंने कहा, “उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी। कल के मैच में करुण नायर टीम की कप्तानी करेंगे।” दिल्ली की टीम इस समय आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है। हालांकि लगातार होने वाले मैचों और जहीर की उम्र तथा पैर की मांसपेशियों को लेकर पुरानी समस्याओं को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है कि यह तेज गेंदबाज समय पर उबर पाए।