ZTE ने पेश किया नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tech World

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने नूबिया Z17 मिनी हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। साथ ही यह ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी बिक्री 13 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। ZTE Z17 मिनी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम से लैस है, जिसकी कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 16,000 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम से लैस है, जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 18,800 रुपये है। यह फोन एलीगेंट ब्लैक, ब्लैक विद गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

ZTE नूबिया Z17 मिनी के स्पेसिफिकेशन्स:
इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 या 653 प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसपर नूबिया UI 4.0 की स्कीन दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं, जो अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा नूबिया जेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2950 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।